सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

एक सिंपल दोस्त और एक पंजाबी दोस्त : खुदे कंपेयर करिए....झाजी की बकबक






एक सिंपल दोस्त : माफ़ करना यार शायद मेरी गलती थी

एक पंजाबी दोस्त :- ओए तेरी गलती है साल्या ..



एक सिंपल दोस्त :- मैंने तुम्हें बहुत मिस किया यार ..

पंजाबी दोस्त :-ओए कित्ते मर गया सी ओए ........



एक सिंपल दोस्त :_ मुझे तुम्हारी फ़िक्र रहती है यार

एक पंजाबी दोस्त :- थ्वाणु छड्ड के कित्थे जाणा है यार ...



एक सिंपल दोस्त :- मैं तेरी सफ़लता से बहुत खुश हूं

एक पंजाबी दोस्त:-चल पार्टी दे होटल विच ...दारू शारू लावांगे



एक सिंपल दोस्त :- ज़रा धीरे चला यार

एक पंजाबी दोस्त:-तेज़ भज़ा हरामखोर ,अग्गे स्विफ़्ट विच निरि अग्ग बैठी ए .....




एक सिंपल दोस्त :- यार मैं उस लडकी से प्यार करता हूं

एक पंजाबी दोस्त:-इज्जत नाल वेखो कुत्त्यो .......ओ थ्वाडी परजाई है ...

रविवार, 24 अक्तूबर 2010

कुछ अजब गजब के नियम ..और झाजी की बकबक ..हमारा एक ठो नयका ब्लॉग





कतार का नियम


हमेशा वो कतार तेज खिसकने लगती है जिसे आपने ये सबसे धीमा कतार समझ के अभी अभी छोडा है


मैकेनिक्स का नियम


जब भी आपके दोनों हाथ ग्रीस से सने होते हैं , ठीक तभी आपकी नाक के नीचे खुजली होती है


पहुंच का नियम


नीचे गिरने वाला सिक्का हमेशा ,उस कोने में जाकर बैठ जाता है , जहां पर आपकी पहुंच सबसे कठिन होती है



मिलने का नियम

इस बात की संभावना सबसे अधिक होती है कि वो व्यक्ति आपको तभी मिल सकता है , जो कि आप नहीं चाहते कि मिले और देखे कि आप किसके साथ हैं




टेलिफ़ोन का नियम


हमेशा ही इस बात की प्रबल संभावना होती है कि , रॉंग नंबर कभी इंगेज नहीं मिलता


चलिए आज एतने बकबका लेते हैं ..बकिया कल से रोजे एक डोज़ ..का ठीक रहेगा नू