कतार का नियम
हमेशा वो कतार तेज खिसकने लगती है जिसे आपने ये सबसे धीमा कतार समझ के अभी अभी छोडा है
मैकेनिक्स का नियम
जब भी आपके दोनों हाथ ग्रीस से सने होते हैं , ठीक तभी आपकी नाक के नीचे खुजली होती है
पहुंच का नियम
नीचे गिरने वाला सिक्का हमेशा ,उस कोने में जाकर बैठ जाता है , जहां पर आपकी पहुंच सबसे कठिन होती है
मिलने का नियम
इस बात की संभावना सबसे अधिक होती है कि वो व्यक्ति आपको तभी मिल सकता है , जो कि आप नहीं चाहते कि मिले और देखे कि आप किसके साथ हैं
टेलिफ़ोन का नियम
हमेशा ही इस बात की प्रबल संभावना होती है कि , रॉंग नंबर कभी इंगेज नहीं मिलता
चलिए आज एतने बकबका लेते हैं ..बकिया कल से रोजे एक डोज़ ..का ठीक रहेगा नू